Dilapidated electric poles : Municipal Corporation क्षेत्र में खस्ताहाल व जर्जर हो चुके विद्युत खंभे बदलने की मांग

Dilapidated electric poles : Municipal Corporation

अभी विगत कुछ समय पहले देहरादून शहर के खस्ताहाल व जर्जर हो चुके विद्युत खंभे बदलने के बारे मेें खबर चली थी कि ऐसे खंभे मानसून सीजन आने से पहले बदले जायेगें, लेकिन नगर-निगम देहरादून के वार्ड नम्बर 72 देहराखास नजदीक हिमालयन पब्लिक स्कूल कारगी से पहले “सद्धभावना एन्क्लेव ” के इस खस्ताहाल खंभे की बदलने की बारी नहीं आयी,या नजर नहीं पड़ी।

यह विद्युत खम्भा सड़क के बीचोंबीच में स्थित है,इसका निचला भाग बुरी तरह जंक से सड़गल रहा है।कभी भी गिर सकता है या झुक सकता है। किसी अप्रिय घटना का संकेत दे रहा है।इस पर लाल निशान भी लगा हुआ है,फिर भी नहीं बदला गया।

ये खम्भा सड़क के बीचोंबीच में होने के कारण यातायात में भी वाधक, अवरोधक बना है। ये दो तरह से दुर्घटना का कारण बना है,एक तो कभी भी गिर व झुक सकता है दूसरा यातायात व राहगीरों के लिए वाधक बना हुआ है।

क्षेत्र के लोग कयी बार विभाग से अनुरोध करते आ रहे हैं कि कि इस जर्जर व खस्ताहाल हो चुके खंभे को बदल दिया जाये,लेकिन कोई असर नहीं हुआ। वे चाहते हैं कि इसे किसी उचित जगह पर स्थापित कर नया खम्भा लगे।समय रहते ये अति आवश्यक समझा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com