पौड़ी जिलाधिकारी द्वारा पौड़ी की चार तहसीलों में आधार सेंटर केंप 8 जुलाई से १२ जुलाई तक लगाने को लेकर आदेशित किया गया था | जिसको लेकर जहाँ कल भी सतपुली तहसील में आधार ऑपरेटर के न आने से काम नहीं हुआ, वहीँ आज भले ही आधार ऑपरेटर आया भी तो भी काम नहीं हो पाया है |
जिस कारण दूर दराज से आधार बनवाने आये लोग आज दुसरे दिन भी मायूस हो कर लोट गया | वहीँ आधार ऑपरेटर का कहना एक आधार बनने में हप्ता लग सकता है |
आपको बता दे कि डीएम पौड़ी के आदेश अनुसार 8 जुलाई 2024 से सतपुली तहसील में आधार अपडेट होने थे लेकिन आधार ऑपरेटर के न आने के कारण दूर दराज से आये लोगो को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा |
ऑपरेटर से वार्ता में पता चला कि विगत दिन एक्सीडेंट के दौरान उनका लैपटॉप सिस्टम टूट गया था, जिसके कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहे है, जल्दी सिस्टम सुधारने के बाद आधार कार्ड बनने शुरू कर दिया जाएगा |
वहीँ दूर दराज से आने वाले लोगों ने नाराजगी जाहिर की |