Doctor Murder Case : डॉक्टर हत्याकांड में आरोपी को लेकर हुए खुलासे, विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज

डॉक्टर हत्याकांड में आरोपी को लेकर हुए खुलासे, विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज
doctor murder case

बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में विगत दिनों सेमिनार हॉल के अंदर महिला डॉक्टर का शव मिला था, जिसमें यौन शोषण कर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई गई थी |

जिसके बाद इस जघन्य अपराध को लेकर पूरे देश में डॉक्टरों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

वहीँ जघन्य अपराध में बंगाल पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी सिविक वालंटियर संजय रॉय 33वर्ष को लेकर कई खुलासे किए हैं । जिसमें पुलिस ने जानकारी देते हुए बतया कि अपराधी अश्लील वीडियो देखना का आदी था

और उनके मोबाइल फोन में ऐसी कई अश्लील वीडियो मिले। उसके मोबाइल फोन में मिले कंटेंट काफी क्रूर और हिंसक थे। आरोपी रॉय ने चार शादियां की। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी के मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो मिले तथा वह अश्लील वीडियो देखना का आदी था ।

साथ ही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके मोबाइल में जो कंटेंट मिले है वह हिंसक और काफी क्रूर थे। इसके अलावा उसने चार बार शादियां भी की थी तथा अपनी पत्नियों के साथ भी हिंसा करता रहता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पड़ोसियों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उसकी पहली पत्नी बेहाला से और दूसरी पत्नी पार्क सर्कस से थी।

जबकि एक अन्य पड़ोसी ने बताया कि तीसरी बार राय ने बैरकपुर की एक लड़की से शादी की, परन्तु लंबे समय यह शादी नहीं चली। जिसके बाद उसने अलीपुर इलाके की लड़की से चौथी शादी की।

वहीँ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसकी चौथी पत्नी द्वारा भी घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी, जो अलीपुर में पेट्रोल पंप पर काम करती थी |

पुलिस द्वारा बताया कि आरोपी प्रशिक्षित मुक्केबाज भी है। जो कि कुछ सालों में पुलिस के संपर्क में आया तथा उसे  कोलकाता पुलिस कल्याण बोर्ड में स्थानांतरित कर, राज्य संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पुलिस चौकी पर तैनात किया गया था ।  पुलिस द्वारा रॉय पर BNS की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीँ मालती रॉय ने दावा करते हुए कहा की संजय रॉय उनका बेटा  है। इस दौरान समाचार एजेंसी से बातचीत के करते हुए कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है और मुझे लगता है कि उसे फंसाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com