Drug Awareness Program: “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के तहत निकाली जागरूकता रैली

Drug Awareness Program: “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा “के अवसर पर प्रति विद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल, सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम द्वारा उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में एस एस बी परिसर से ग्वालदम बाजार व कुनिला गाँव तक नशा मुक्त भारत रैली का आयोजन किया गया l

सुभाष पिमोली थराली।

जिसका उद्देश्य युवाओं महिलाओं और समुदाय के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से जनता तक पहुचाना है तथा मादक द्रव्यों के सेवन के मुद्दे पर जागरूकता फैलाना है I

इस अवसर पर उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा द्वारा सभा को संबोधित करते हुए बताया कि नशा मुक्त भारत एक राष्ट्रीय पहल है, जिसे समाज के सभी लोगों की भागीदारी से सफल बनाया जा सकता है, क्योंकि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है, नशे से बचने के लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों व राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ना होगा l

इस रैली में सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम से उप कमांडेंट आमोद , उप कमांडेंट के के पाठक , सहायक कमाडेंट जसवीर सिंह तोमर तथा संस्थान के अधीनस्थ अधिकारी व जवानो के साथ साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com