ऊर्जा निगम की कार्यप्रणाली से एक बुजुर्ग परेशान है | जहां छिददरवाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोगीवाला माफी निवासी कांतिराम नौटियाल ने सीएम हेल्पलाइन में ऊर्जा निगम की शिकायत की है। जिसमें उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
शिकायत में उन्होंने बताया कि लगभग दस वर्ष पूर्व उन्होंने जोगीवाला माफी में मकान बनाया था। उस समय उन्हें दो सौ मीटर की दूरी से विद्युत संयोजन दिया गया था। साथ ही आश्वस्त किया था कि विद्युत पोल उपलब्ध होने पर आपके घर के बाहर पोल लगाया जाएगा, लेकिन अभी तक विद्युत पोल नहीं लगाया गया।
विद्युत केबिल जर्जर हो चुकी है और उसके टूटने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि वे बुजुर्ग पूर्व सैनिक हैं और ऊर्जा निगम की लापरवाही से वे परेशान हैं। उन्होंने घर के बाहर जल्द से जल्द विद्युत पोल लगाने की मांग की है।
Reporter Uttam Singh ऋषिकेश