CWSN हेतु उपकरण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

CWSN हेतु उपकरण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

सतपुली।

विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपुली में सोमवार को समावेशित शिक्षा के अंतर्गत एलिम्को कानपुर के सौजन्य से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों सीडबल्यूएसएन हेतु उपकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल डॉक्टर सुरेंद्र सिंह नेगी द्वारा किया गया । शिविर में पांच विकासखंडों के 25 छात्र छात्राओं द्वारा शिविर में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं की चिकित्सकीय जांच व समाज कल्याण के माध्यम से प्रमाण पत्र बनाए गए ।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मानसिक रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ के शिविर में न पहुंचने से मानसिक रोगी व नेत्र रोगी छात्र छात्राओं को हताशा हाथ लगी और उन्हें बैरंग ही वापिस लौटना पड़ा।

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी मनीष कुमार खुगशाल के द्वारा मानसिक रूप से विकलांग और बीमार लोगो के लिए उनके अधिकारों और उनके लिए बनाए गए एक्ट की जानकारी देकर जागरूक किया गया |

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह नेगी, ब्लॉक समन्वयक मानवी कोटनाला, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर रीना रावत, भारत भूषण परमार, स्पेशल एजुकेटर नीरज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी मनीष कुमार खुगशाल, एलिम्को कानपुर के चंद्रेश कुमार सहित शिक्षक लाभार्थी छात्र छात्रा व उनके अविभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com