बालाबली से लेकर रावली तक खादर क्षेत्र में पहाड़ी व मैदानी भाग में लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। जैसे ही बरसात का मौसम शुरू होता है।
वैसे ही गंगा का जलस्तर बढ़ता चला जाता है। जिससे की गंगा किनारे बसे लोगो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है!क्योंकि इन लोगो की खेती रोजी रोटी सब गंगा के उस पार होती है, तो पानी ज्यादा आने से गंगा के उस पार जाना बंद हो जाता है! किसानो की फ़सल जलमग्न हो जाती है!
कुछ किसानो का तो यहां तक है की जहाँ पर जमीन ज्यादा गहराई में होती है!पानी भर जाने से फ़सल नष्ट हो जाती है!अब तक तो फ़सल सुखे से मरी जा रही थी!और अब पानी की मार गंगा किनारे वाले किसान बेचारे बेहाल है करे तो क्या करें।