Fear of Bear : भालू की दहशत से ग्रामीण सहमें

Villagers scared due to fear of bear

बीरोंखाल प्रखंड के कई गांव में एक बार फिर भालू की दहशत से ग्रामीण सहमें हुए हैं | ग्राम जिवई में पिछले 4 दिन में भालू ग्रामीणोंकी चार गौशालाओं को तोड़करदो पशुओं को अपना निवाला बन चुका है |

ग्राम प्रधान अनीता जुयाल ने बतायाकीतीन दिन पूर्व भालू ने शंकर प्रसाद के बछड़े कोतो बुधवार को मोहनलाल के बछड़े कोगौशाला तोड़कर मार डाला | वही हर्ष पाल गुसाई औरकृपाल सिंह की गौशालाओं को तोड़ डाला | तोड़कर पशुओं पर हमला किया, जिसके कारण गांव में दहशत का माहौल है |

उन्होंने कहा कि शुक्र है कि अभी भालू पशुओं को हीअपना निवाला बना रहा है, लेकिन कब किसी ग्रामीण पर हमला कर दे इसका डर बना रहता है |

बता दें कि विगत तीन-चार सालों से बरसात का । मौसम शुरू होते ही जिवई सुकई मटेला कुंणजोली फरसाड़ी आदि गांव में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन वन विभाग के साथ ही आम आदमी भी इससे पार पाने मेंअसमर्थ रहा है | नतीजा ग्रामीण डर के साए में जीने को विवश हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com