fire prevention message : रैली से दिया वनों को आग से बचाने का संदेश

द हंस फाउंडेशन और वन विभाग की ओर  से बृहस्पतिवार को जयहरीखाल बाजार में स्कूली छात्र-छात्राओं और ग्रामीण महिला मंगल दल और फायर फाइटरो ने रैली निकालकर क्षेत्र वासियों को वनों को आग से बचाने में सहयोग देने की अपील की |

 राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल से शुरू हुई जन जागरूकता रैली ब्लॉक ऑफिस होते हुए वापस विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुई | रैली के दौरान नन्हे- मुन्ने बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर एक साथ “सौगंध खाएंगे- वनों को आग से बचाएंगे”, ‘वन हमारी राष्ट्रीय संपदा’ जैसे नारों से लोगों को वनों के प्रति जागरूक किया | 

उन्होंने कहा कि वन हमारी अमूल्य धरोहर है | वही यह जो कि हमारी आर्थिक के भी मजबूत स्तंभ है जिसे आग से बचाना और सुरक्षा देना हम सभी की जिम्मेदारी है | 

 इसके बाद रा0इ0का0 जयहरीखाल में आयोजित गोष्ठी में वन अग्नि रोकथाम और सुरक्षा के लिए छात्र छात्रों को शपथ दिलाई गई | कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने परिवार के अलावा गांव में जाकर वनों मैं आग से होने वाले नुकसान की जानकारी अपने-अपने गांव में साझा करेंगे |

इस अवसर पर  रा0इ0का0  जयहरीखाल के PTA अध्यक्ष गंगा सिंह नेगी, प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक कुमार, एनसीसी अधिकारी जगदीप कुमार सहित अन्य अध्यापकगणों, वन विभाग से DFO स्पर्श काला, रेंजर बी डी जोशी, वन दरोगा हरक सिंह, ब्लॉक अधिकारी, समाज कल्याण व अन्य अधिकारी बन्धु एवं हंस फाउंडेशन से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संजय बजवाल, सीडीएस सतीश बहुगुणा, संदीप किरण, रेखा और सुनील बहुगुणा सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com