Fire Station Require: जंगल में लगी भीषण आग

Fire Station Require: जंगल में लगी भीषण आग

पौड़ी जनपद के तहसील सतपुली के एकेश्वर ब्लॉक के ग्राम डीयाडी में जंगल में भीषण आग लगी है | जिसकी सूचना पर तत्काल सतपुली पुलिस टीम मौके पर फायर कर्मियो के साथ मौके के लिए रवाना हुई |

थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी ने बताया कि रविवार को शाम 17:30 बजे थाना सतपुली पर सूचना प्राप्त हुई कि राजस्व क्षेत्र अंतर्गत एकेश्वर ब्लॉक के ग्राम डीयाडी में जंगल में भीषण आग लगी है। इस सूचना पर थाना सतपुली पुलिस टीम मय फायर कर्मियो के साथ मौके के लिए रवाना हुए। सूचना से उपजिलाधिकारी सतपुली को अवगत कराते हुए संबंधित विभाग को सूचना प्रेषित की गई।

वनाग्नि को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम और फायर कर्मियों के साथ आग पर काबू पा लिया गया है।

आपको बतातें कि एकेश्वर ब्लॉक ग्राम बेलपानी (राजस्व क्षेत्र) में 25 अप्रैल को देर रात भी सोलर प्लांट में आग लगी थी और जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ | वहीँ सतपुली में फायर स्टेशन न होने के कारण आग में काबू पाने में कई मुश्किलें आई और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया |

वहीँ सतपुली में विगत 1996 से फायर स्टेशन खोलने को लेकर जनता के द्वारा आवाज उठाई गई और उपजिलाधिकारी, विधायक सहित मुख्यमंत्री तक मांग की गई, लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है और लगातार इस प्रकार की घटनाओं पर काबू नही पाया जा सका है |

इससे पूर्व भी सतपुली में अग्निकांड में राधाकृष्ण मंदिर से सटे 12 खोखे और उनमें रखा सामान पूर्णतया खाक हो गया था | जिस का मौका मुआयना जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा किया गया था और जल्द से जल्द फायर स्टेशन खोलने की कार्यवाही किये जाने की बात की गई थी |

वहीँ लोगों का कहना है कि यदि फायर स्टेशन खोलने में देरी हो रही है तो अन्ग्निशमन वाहन की व्यवस्था होनी चाहिए | जिससे आग लगने की दशा में जल्द से जल्द घटना स्थल पर पहुंचा जा सके और घटना को बढ़ने से रोका जा सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com