On-site inspection : वन विभाग की टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

Forest Department team conducted on-site inspection

कृषि मंडी समिति विकासनगर निकट कोतवाली विकासनगर में वन विभाग द्वारा नामित जांच अधिकारी शिप्रा शर्मा मौके पर जांच हेतु संबंधित दस्तावेजों एवं वन क्षेत्राधिकारी चौहड़पुर सुनील गैरोला, वन उप निरीक्षक विकासनगर सतपाल, इंतजार अली एवं वन सिपाही एवं कर्मचारियों के साथ पहुंची ।

प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट (पंजी) के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश चंद्र डालाकोटी के द्वारा पूर्व में एक शिकायत पत्र मुख्य वन संरक्षक को भेजा था, जिसके चलते स्थलीय निरीक्षण हेतु आज वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पाया कि आम के हरे पेड़ों के बीच में ही दीवार खड़ी कर दी गई है |

मौके पर आम के पेड़ों के होने के चलते वन विभाग द्वारा नामित जांच अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्थल जिस पर पेड़ लगे हुए हैं राजस्व विभाग से उसकी भूमि का प्रकार स्पष्ट किया जाएगा ताकि पता चल सके कि हरे भरे आम के पेड़ो की कटान की अनुमति वन विभाग से दी जानी हैं अथवा उद्यान विभाग से ।

दोनो विभाग नियमों का हवाला देते हुए नजर आए और अंततः राजस्व विभाग के पटवारी द्वारा भूमि के प्रकार का स्पष्ट होने के संबंध में उप जिलाधिकारी विकासनगर को पत्र प्रेषित करने का आश्वासन दिया और उचित आवश्यक कार्यवाही की जाएगी |

विकासनगर क्षेत्र में स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में खड़े 32 आम के पेड़ों की उद्यान निरीक्षक की रिपोर्ट का विरोध दायर किया था | जिसके पश्चात उद्यान विभाग द्वारा उच्च स्तरीय जांच की गई और रिपोर्ट उपलब्ध कराई की मंडी में 1992 में पेड़ों को रोपित किया गया था और मौके पर वृक्षों पर 15-20 % फल ही लगे हैं | जिससे यह स्पष्ट है कि उद्यान विभाग के तैनात रहे वेद प्रकाश खर्कवाल द्वारा अनुचित आख्या बनाकर अपने विभाग की नियमावली ही नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण के विरुद्ध यह फर्जी रिपोर्ट बनाने का कार्य किया है ।

ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष का कहना है कि ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो इस कार्य में संलिप्त हैं जल्दी ही उन सभी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु विधिक शरण ली जाएगी अथवा विजिलेंस जांच शासन से करवाई जाएगी।

उक्त प्रकरण ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष श्री गिरीश चंद्र डालाकोटी , ट्रस्टी श्री भूपेंद्र सिंह डोगरा, ट्रस्टी श्री चंद्रशेखर सिंह, पछवादून इकाई के संयोजक रोहित चौहान, सचिव सुमित कुमार, आजीवन सदस्य श्री जोगिंदर सिंह पूर्व सैनिक , डॉ. दीपक कुंजा वाले , श्री अरविंद शर्मा , श्री अमर सिंह राणा , कुलवंत राय , अशोक कुमार, हरि नवल , राजकौशल एवं प्रतिष्ठित व्यापारी श्री रोमी बजाज जी एवं साथी अन्य साथी सहयोगि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com