उत्तरकाशी में भूस्खलन के चलते साढ़े 10 घंटे गंगोत्री हाईवे नेताला में आए मलबे के कारण बंद रहा। मलबा आने से उसमें एक कार फंसी रही, जिसकी सूचना पर बीआरओ ने कड़ी मशक्कत कर कार को किसी तरह बाहर निकाला।
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 6 किमी दूर गंगोत्री हाईवे नेताला में भूस्खलन जोन बरसात में सक्रिय हो चूका, जो अब नासूर बना चुका है और हल्की बारिश में ही पहाड़ी से मलबा गिरता रहता है जिस कारण हाईवे बंद हो रहा है।
आपको बता दें कि रविवार रात बारिश के चलते मलबा आ गया था | जिसकी सूचना मिलते ही बीआरओ ने हाईवे खोलने का प्रयास किया, लेकिन रात होने और लगतार हो रही बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे पर लगातार मलबा आने से यह नहीं खुल पाया।
जिसे सोमवार सुबह से ही बीआरओ ने अपनी मशीनरी की मदद से दोबारा हाईवे खोलने का काम शुरू किया, जिसे करीब साढ़े 10 घंटे बाद सुबह 9:30 बजे बाद खोला जा सका।
इस दौरान मलबे में एक कार भी फंस गई थी, जिसे बीआरओ ने किसी तरह बड़ी मशक्कत कर मलबे से बाहर निकाला।