Gaurav Ratna Award : प्रमुख द्वारीखाल को मिला उत्तराखण्ड गौरव रत्न सम्मान 2023

Gaurav Ratna Award : प्रमुख द्वारीखाल को मिला उत्तराखण्ड गौरव रत्न सम्मान 2023


संस्कृत विभाग प्रेक्षागृह देहरादून में डिस्कवर 24 न्यूज उत्तराखण्ड गौरव रत्न सम्मान समारोह 2023 का आयोजन अम्वेश पन्त चीफ एडिटर डिस्कवर उत्तराखण्ड 24 न्यूज द्वारा किया गया । जिसमें वर्ष 2023 में टीचर्स आफ द इयर उच्च शिक्षा व्यूरोके्रटस आफ द एयर उत्कृष्ट विकास कार्याे के लिये पोलिटिशन आफ द एयर तथा सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए उत्तराखण्ड गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया |

अपने क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्यो के लिए संस्था द्वारा विभिन्न माध्यमों से चयन की प्रकिया सम्पन्न करवाई गयी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्षा हेतू रितू भूषण खण्डूणी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पदम श्री कल्याण सिंह (मैती) ने प्रतिभाग किया उत्कृष्ट विकास कार्यो के लिए पोलिटिशिन आफ द इयर के अन्तर्गत प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा को गोरव रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित रितु भूषण खण्डूडी अध्यक्ष विधानसभा देहरादून के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।

इसके अलावा प्रधान महिपाल सिंह विकास खण्ड पोखडा अरिवन्द सिंह पंवार (प्रधान उत्तरकाशी उच्च शिक्षा आफ द इयर में प्रो0 एन0 के काला निर्देशक जी0वी0पन्त इन्जनीयर कालेज घुडदौडी ,डा0 स्वाती नेगी रा0स्ना0महा विघालय चमोली डा0 सन्दीप कुमार ,डा0 आर एस0 चैहान रा0 वि0 दत्त बडथ्वाल स्नाकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार व्यूरोक्रेटस से भाषकररनंद पाणेय प्रायार्च जिला प्रशिक्षक संस्थान डीडी हार्ड डा0 सुरेन्द्र सिंह नेगी खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल मोनिका खण्ड शिक्षा अधिकारी टिहरी समाजिक क्षेत्र में योगम्बर कोहली एंकरिग उदघोषक आकाशवाणी सुनीत थपलियाल कोटद्वार, जगमोहन रावत जल संरक्षण एवं पर्यावरण आदि विभिन्न विभूतियों को अध्यक्षता द्वारा उत्तराखण्ड गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया |

इसके पूर्व प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा को 2022 में भी उक्त गौरव रत्न सम्मान टी0सी0जी0 स्कूल में रितु भूषण खण्डूडी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया इस अवसर पर मधु मय उपाध्यक्ष संास्कृतिक कला साहित्य कला पदम श्री कल्याण रावत मैती विशिष्ठ अतिथि एड कई गणमान्य विभूतियां उपस्थित रही।

कार्यक्रम का संचालन योगम्बर कोहली गौरी नौडियाल व अनु पन्त द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com