एक महिला ने अपनी दो दिन की नवजात बेटी को भाभी सहित चार पर बेचने का आरोप लगाया है और कहा कि रुपये लेकर उसकी नवजात बच्ची को बेचा गया है। वहीँ पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन महिलाओं सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शीला निवासी बंजारावाला ने कोर्ट में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि वर्ष 2017 से दीपक के साथ युवती चांचक बंजारा में लिव इन रिलेशन में रह रही थी। रिलेशन में रहते हुए वह गर्भवती हो गई तथा हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 25 नवंबर 2023 को उसने पुत्री को जन्म दिया।
जहाँ उसकी भाभी मोनिका निवासी टिहरी गढ़वाल 27 नवंबर 2023 को अपनी एक महिला मित्र पायल बंसल निवासी हरिद्वार के साथ आई तथा युवती को अस्पताल से डिस्चार्ज करवा कर निकट के होटल रायल क्राउन में ले गए।
आरोप है कि युवती की भाभी ने वेस्ट दिल्ली निवासी जितेंद्र कुमार व उनकी पत्नी रिंकी को होटल में बुलाया और उसकी दो दिन की बेटी को बेच दिया। जहाँ उसे धमकी दी गई कि यदि पुलिस के पास शिकायत की तो उसे जान से मार देंगे।
शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार 10 मई 2024 को उसने शादी कर ली है। जिसमें उसके भाई-भाभी को छोड़कर अन्य सभी लोग शामिल हुए थे।
जिस को लेकर उन्होंने इस सम्बन्ध में एक शिकायती प्रार्थनापत्र सात जून को जौलीग्रांट पुलिस चौकी व डोईवाला कोतवाली में दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने माेनिका रावत, पायल बंसल, जितेंद्र कुमार व रिंकी राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।