आदि कैलाश यात्रा और कैलाश मानसरोवर यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव जनपद पिथौरागढ़ के गुंजी में अब यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। हाईटेक ग्लास डोम हट्स में इस यात्रा में हेलीकाप्टर और पैदल आने वाले यात्री ठहरेंगे, जिन्हें पूरी सुविधाएं मिलेगी ।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा इस क्षेत्र का दौरा किया गया था, जिसके बाद आदि कैलाश यात्रा के लिए लगातार श्रदालुओं की वृद्धि हुई | जिसे देखते हुए सरकार ने क्षेत्र को सुविधा संपन्न बनाने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं।
संदीप तिवारी एमडी केएमवीएन ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व गुंजी में फाइबर हट्स बनाए गए थे, लेकिन इन हट्स में नहाने व शौचालय की सुविधा नहीं थी। अब नए ग्लास डोम हट्स को अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है । जिसे अन्दर नहाने व शौचालय की सुविधा भी होगी तथा यह अधिक आकर्षक भी होंगे ।
इन छह हट्स निर्माण को लेकर कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) ने 2.80 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा है।
बतातें चलें कि ऐतिहासिक कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए जहाँ आधार शिविर धारचूला है वहीँ इसके बाद गुंजी प्रमुख पड़ाव है। जिसमें सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है और उन्हें आगे रवाना किया जाता है।