चारधाम यात्रा अपडेट
चारधाम यात्रा को लेकर 4 अप्रैल से ग्रीनकार्ड बनाने का काम शुरू हुआ था l जिसके तहत वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी किए जाने का सिलसिला जारी है और बिना ग्रीन कार्ड के यात्रा में वाहनो को ले जाना प्रतिबंधित है l
जिसे लेकर परिवहन विभाग द्वारा अभी तक 23 हजार से ज्यादा ग्रीन कार्ड जारी किए जा चुके हैं l जिसमें टैक्सी के लिए सबसे ज्यादा ग्रीन कार्ड जारी हुए l
अभी तक परिवहन विभाग को ग्रीन कार्ड से एक करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुका है l
अब तक 23,662 ग्रीनकार्ड बन चुके हैं। इनमें बसों के 2,557, मिनी बसों के 3,665, मैक्सी कैब के 5,481 तथा टैक्सी कैब के 11,959 ग्रीन कार्ड शामिल हैं।
परिवहन विभाग को इन ग्रीन कार्ड से अब तक एक करोड़ 19 लाख 12 हजार 150 रुपये शुल्क हो चुका है प्राप्त l
इसके साथ ही अब तक 17,986 ट्रिप कार्ड किए जा चुके हैं जारी l