जनपद पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में गुलदार का आतंक बना हुआ है जिसे लेकर लोगों में दर बैठग गया है और लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर सता रहा है |
जिस प्रकार लगातार श्रीनगर क्षेत्र में गुलादार की चलह कदमी बढ़ी है तथा उसके द्वारा लगातार लोगों को अपना शिकार बनाया जा रहा है उससे यह लगता है कि वन मंत्री कुंभकरण की नींद सो रहा है |
लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन क्या चाहता है कि गुलदार मासूम बच्चों की जिंदगी ऐसी ही लेते रहे |
आपको बतादें कि अब तक श्रीनगर में यह पांचवीं घटना है और लगता है कि इससे पूर्व की घटनाओं से न तो वन विभाग और नाही प्रशासन कोई सबक सिखा है | जिससे लगातार यह इस प्रकार की घटना घटित हो रही है |
आपको बता दें कि कल रात्रि 9:30 बजे 04 वर्षीय आधीरा पुत्री बलवंत सिंह रावत निवासी बंगाली स्वीट शॉप वाली गली श्रीकोट गंगनाली श्रीनगर जो कि घर के आंगन में खेल रही थी को गुलदार द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया है | जिसे मौके पर परिजनों द्वारा उपचार हेतु बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया, जहां पर बच्ची का उपचार किया जा रहा है |
बेकिंग न्यूज रिपोर्ट भगवान सिंह श्रीनगर गढ़वाल