किरतपुर में आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार देखे जाने के मामले सामने आ रहे हैं जिसको लेकर लोगों में काफी भय व्याप्त है।
जिसके चलते क्षेत्र के ग्राम चांडक तुर्क गांव से थोड़ी दूर हादीपुर मार्ग इश्तियाक की ट्यूबेल की कोठरी पर लोगों ने गुलदार बैठा देखा।
जिन्होंने गांव में जाकर बताया तो गांव से काफी संख्या में लोग इश्तियाक की कोठरी के पास पहुंचे तथा उन्होंने कोठरी पर बैठे गुलदार की वीडियो बना ली। जिन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।कुछ समय बाद गुलदार वहां से भाग गया।
इसको लेकर लोगों में भय व्याप्त हो गया। लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगवाने की मांग की।
ग्राम प्रधान मोहम्मद आजमाइन ने बताया कि इस मार्ग व अन्य स्थानों पर पहले भी कई बार गुलदार देखा गया है।जिसको लेकर लोग काफी डरे हुए हैं उन्होंने कहा कि वे वन विभाग को सूचित कर पिंजरा लगवाएंगे।