Harela Festival : हरेला पर्व के अवसर पर थराली में किया वृक्षारोपण कार्यक्रम

हरेला पर्व के अवसर पर थराली में किया वृक्षारोपण कार्यक्रम


हरेला लोक पर्व के अवसर पर बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर राजि थराली, अलकनंदा वन प्रभाग, एवं सरपंच संगठन द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज थराली में प्रधानाचार्य महिपाल सिंह फर्शवाण के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, छात्राओं अध्यापकों, वन विभाग के कर्मचारियो तथा सरपंचों ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा जहाँ लगातार पृथ्वी के बढ़ते तापमान के कारण ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ने से रोकने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर आने वाली पीढ़ीयो को बचाया जा सकता है।

इस मोके पर अलकनंदा वन प्रभाग थराली के वन क्षेत्राधिकार रविंद्र निराला ने बताया कि हमारे द्वारा पूरे क्षेत्र मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम वृहद रूप से चलाया जा रहा है, जिस से पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके, साथ ही अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उन पेड़ों की देखभाल भी की जाए।

इस मौके पर वन दरोगा खिमानंद खंडूरी,सरपंच महिपाल सिंह रावत, वन आरक्षी दिनेश सिंह गुसाई,दीपक बिष्ट,कुंदन सिंह, मनोज,रघुवीर, महेश्वर पिमोली,पूजा रावत, दीपक मेहरा, बबीता रावत,राजेंद्र सिंह नेगी, अर्जुन रावत,अब्दुल गफ्फार, महावीर सिंह रावत, दिलबर सिंह गढ़िया,इरफान हुसैन सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

सुभाष पिमोली थराली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com