थराली मे समाज कल्याण तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ प्रमुख कविता देवी ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को उत्तम स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहने और सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही।
इस मोके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष खंड विकास अधिकारी मोहन चंद्र जोशी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा महिलाओं की पुत्रियों हेतु शादी अनुदान, अंतर्जातीय विवाह, अटल आवास, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी, इस मोके पर समाज कल्याण द्वारा पेंशन संबंधी कई शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेढ़ सौ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओ का वितरण किया स्वास्थ्य विभाग से नेत्र, ईएनटी, अस्थि रोग, मनोचिकित्सक विभागों के विशेषज्ञों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा मौके पर दस मेडिकल प्रमाण पत्र तथा 43 लोगो का यूडीआईडी कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया इस अवसर पर ग्राम विकास, पंचायती राज,महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास,समाज कल्याण, पशुपालन,सहकारिता,उद्यान,आयुष द्वारा स्टॉल लगाए गए ।
Reporter Subhash Pimoli, थराली