थराली और उसके आसपास के इलाकों में पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एक ओर ग्रामीण इलाकों में धान की खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है, तो वहीं थराली -कुराड़ -पार्था, थराली -डुंग्री, कर्णप्रयाग -ग्वालदम मोटर मार्ग जगह जगह पूरी तरह बंद हैं |
जिस कारण रहागीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा पिंडर, प्राणमती नदी अपने उफान पर है पिंडर का पानी देर रात से शिशु मंदिर थराली रामलीला मैदान बेतालेश्वर महादेव मंदिर पिंडर पब्लिक स्कूल तथा कई घर व्यापारियों के गोदाम जलमग्न हो गए है लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है जिस कारण लोग पूरी रात जगरता करते रहे।
प्रशासन ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ही सरकारी मशीनरी को अलर्ट पर रखा है थाना अध्यक्ष पंकज कुमार का कहना है कि पुलिस,राजस्व विभाग की टीम सहित पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जहां जल भराव हो रहा है वहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
इसके अलावा नदियों के किनारे रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने की अपील की गई है। समाचार लिखे जाने तक मूसलाधार बारिश जारी है कड़ाके की ठंड पड़ रही है लोग घरों में दुबकने को मजबूर है गनीमत है कि विद्युत व्यवस्था चाक चोबंद है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों के लिए पशुओं को चारा लाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।