Hemkund Sahib Yaatra : 22 मई को हेमकुंड साहिब यात्रा का पहला जत्था होगा रवाना

22 मई को हेमकुंड साहिब यात्रा का पहला जत्था होगा रवाना



उत्तराखंड में चार धामों और पंच केदारों के कपाट विधि विधान पूर्वक खुलने के बाद अब जनपद चमोली के हिंदू सिक्ख धार्मिक स्थल और आस्था का केंद्र तथा लोकपाल घाटी में मौजूद सबसे ऊंचाई वाले गुरुद्वारे हेमकुंड साहिब के कपाट अब 25 मई को खुलने जा रहे है।

इस यात्रा की अंतिम चरण की तैयारियों को लेकर जोशीमठ सहित गोविंद घाट, घांघरिया सहित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे को भव्यता के साथ तोरण पताकाओं को गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट कमेटी को सजाया जा रहा है और तैयारियां तक़रीबन पूरी हो चुकी है |

इस यात्रा के लिए ऋषिकेश गुरुद्वारे से बुधवार 22 मई को सिक्ख संगतों का पहला जत्था पंज प्याराें की अगुवाई में हेमकुंड साहिब के लिए रवाना किया जाएगा ।

रील, वीडियो, यू ट्यूब ब्लॉग, बनाने पर पूर्ण प्रतिबंध

यात्रा में इस बार 3500 श्रद्धालुओं को ही प्रतिदिन हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने भेजा जाएगा | इस दौरान मौसम के मिजाज और यात्रा मार्ग की स्थिति को देखते हुए यात्रा में बदलाव किया जा सकता है ।

हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले सभी गुणी संगतों और खासकर यू ट्यूबरो, ब्लॉगरो, रील बनाने वालों से हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वरिष्ट प्रबंधक भाई सेवा सिंह ने अपील की है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार यात्रा में आने वाले सभी देश और विदेश पहुंचने वाले यू ट्यूबरो और ब्लागरों को हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा की आस्था और पवित्रता को ध्यान में रखते हुए धाम सहित सभी गुरुद्वारे के 50मीटर के दायरे में किसी भी तरह की रील, वीडियो, यू ट्यूब ब्लॉग, बनाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा और इस दौरान कोई भी गुरुद्वारा परिसर के 50मीटर के दायरे में रील वीडियो, ब्लॉग बनाता नजर आएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी |

25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

आपको बतादें कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब जो कि १५ हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित है के कपाट 25 मई को खुल रहे हैं। जिसे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह बुधवार 22 मई को ऋषिकेश स्थित हेमकुंड साहिब ट्रस्ट से हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए जाने वाले पंज प्यारों को सम्मानित कर उनकी अगुवाई में संगतों के प्रथम जत्थे को रवाना करेंगे। यह यात्रा गोविंद घाट पुलना से शुरू होगी जो कि 15 किमी की दुर्गम व विकट चढ़ाई चड़ने के बाद गुरु गोविंद सिंह की पवित्र तपस्थली पर पहुंकहेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com