Hemkunt Yatra मार्ग पर संचालित Construction कार्यो को तेजी से पूरा करें-DM ने दिए निर्देश

हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा करें-डीएम ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित अवस्थापना विकास कार्यों और यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा मार्ग पर मोड सुधार, सतह मरम्मत, रेलिंग और रेस्क्यू हेलीपैड के अवशेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करें। यात्रा मार्ग पर साइनेज, किलोमीटर, हेक्टोमीटर, स्टोन सेट पेवमेंट कार्य के साथ गोविन्द घाट से गुरुद्वारा बाईपास निर्माण कार्यों में तेजी लाए।

पीएमजीएसवाई को पुलना मोटर मार्ग पर क्षतिग्रस्त स्थलों को ठीक करने के निर्देश दिए। जल संस्थान को यात्रा मार्ग पर स्थापित वाटर एटीएम संचालन और पेयजल लाईन की देखरेख के लिए ठोस व्यवस्था बनाने को कहा। ईडीसी को स्ट्रीट लाइट का रखरखाव करने और शीतकाल में स्ट्रीट लाइट को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।

पर्यटन विभाग को सुलभ के साथ यात्रा मार्ग पर शौचालयों की मरम्मत, रख रखाव एवं साफ सफाई व्यवस्था करने को कहा। साथ ही पूरे यात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि हेमकुंड यात्रा मार्ग पर 04 पुराने निर्माण कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। जबकि पांच नए निर्माण कार्यों में भी काम तेजी से चल रहा है और इसी सीजन में इनको पूरा करने का लक्ष्य है।
 
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसडीएम सीएस वशिष्ठ, लोनिवि के अधिशासी अभियंता आरएस चौहान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय, अधिशासी अभियंता संजय कुमार श्रीवास्तव, गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com