Highway किनारे बनी नाली दुर्घटनाओं को दे रही न्योता

हाईवे किनारे बनी नाली दुर्घटनाओं को दे रही न्योता

हरिद्वार देहरादून हाईवे छिदरवाला मे पानी निकासी के लिए बनी नाली दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है। छिद्दरवाला में हाईवे किनारे बनी नाली कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गई है।

छिददरवाला मैन चौक से साहबनगर पुलिया को जाने वाली सर्विस लेन पर बनी नाली पर कई स्थानों पर ढक्कन टूटे हुए हैं। वहीं नाली कई स्थानों पर टूटकर खतरनाक बनी है। इससे स्थानीय लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नाली के टूटे ढक्कन से लोग इसमें कूड़ा डाल देते हैं और नाली का गंदा पानी लोगों के घरों खेतों में घुस जाता है।

वहीं छिदरवाला में हाईवे पर सर्विस रोड मे नाली का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। छिददरवाला निवासी विजयपाल रावत ने कहा कि एनएचएआई टोल वसूली में कोई कमी नहीं छोड़ता जबकि जन सुविधाओं की ओर आंखें मूंदे बैठा है।

वही हाईवे पर सर्विस लाईन और नाली निर्माण कार्य अधूरा पडा है | नाली निर्माण अधूरा होने से बरसात के दिनो हाईवे किनारे रहे लोगो के घरो मे पानी घुस जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com