hookah – water off : जंगलों में आग लगाने वालों का होगा हुक्का- पानी बंद ।





जहां एक और पूरा प्रदेश बनाग्नि की मार झेल रहा है वही पिंडर घाटी भी अछूती नहीं है वन विभाग दिन रात आग को काबू पाने में जुटा हुआ है प्रभागीय वनाअधिकारी सर्वेश कुमार दुबे तीन दिन से देवाल के जंगलों में अपनी पूरी टीम के साथ आग को काबू करने में लगे हुए हैं लेकिन शरारती तत्व बाज नहीं आ रहे वही तलवाड़ी स्टेट में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिमोली की अध्यक्षता में बैठक कर वनों में लगने वाली आंग पर चर्चा की |

इस मौके पर पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फर्शवाण,पूर्व उप प्रधान इंद्र सिंह फर्शवाण,पूर्व शिक्षक, खंसर -बधाण मित्र मंडल समिति के अध्यक्ष महिपाल सिंह बिष्ट ने कहा जहां पूरा प्रदेश बनाग्नि की चपेट में है वहीं पिंडर घाटी के जंगल भी धू धू कर जल रहे हैं, वन विभाग लगातार आग को काबू करने में जुटा हुआ है |

जंगलों में आग लगने के कारण पूरे वातावरण में धुआं धुआं फैला हुआ है, जिस कारण दमा मरीजों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | गले में खराश के साथ आंखों में जलन के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है | साथ ही जंगलों में पेड़ -पौधे,पक्षियों तथा जंगली जानवररो के अस्तित्व पर खतरा मडराने लग गया है |

धुंध के कारण वातावरण में उमस बढ़ गई है जिस कारण सभी ने यह निर्णय लिया कि कहीं भी कोई शरारती तत्व अगर आग लगाते हुए पकड़ा गया, उसको ग्राम पंचायत से मिलने वाले सभी लाभों से वंचित कर उसका हुक्का -पानी बंद कर दिया जाएगा, साथ ही यह भी निर्णय लिया कि गांव के युवाओ को कहीं भी जंगलों में आग दिखती है तो उसे तुरंत बुझाने का प्रयास करें, साथ ही वन विभाग को सूचित करें |

इस अवसर पर आनंद सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, भगवत सिंह बिष्ट, भगवत सिंह फर्शवाण, जयकृत चिनवान, मोहन सिंह बिष्ट , बलवंत सिंह रावत, बलवंत सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह रावत, कलावती बिष्ट, कमला बिष्ट, ममता सहित महिला मंगल दल अध्यक्ष तनूजा रावत एवं युवक मंगल दल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

वही अलकनंदा वन प्रभाग थराली के वनक्षेत्राधिकारी रविन्द्र निराला और बद्रीनाथ वन प्रभाग थराली के वनक्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल का कहना है, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार का कार्य किया गया है अगर कोई भी व्यक्ति इसमें पकड़ में आया तो उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी, विभाग की टीम लगातार आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है।

सुभाष पिमोली थराली Chamoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com