नजीबाबाद के कोटद्वार रोड़ स्थित मंडी समिति में आढ़ती शहबाज़ की आढ़त पर गुरुवार की सुबह शिकंजी का ठेला लगाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले नगर पंचायत साहनपुर के मौहल्ला सानियान निवासी शमीम अहमद का बेटा बुरहान नींबू लेने के लिए गया था l
इसी दौरान निंबू के रेट और आढ़त देने को लेकर दोनो में कहासुनी हो गई, तभी आढ़ती शहबाज़ ने उसके साथ मारपीट की, बेटे ने मारपीट की बात अपने पिता को बताई l
मारपीट की बात को लेकर पिता शमीम अपने बेटे के साथ मंडी में आढ़ती शहबाज की आढ़त पर पहुंचा, तभी शहबाज ने दबंगई और गुंडागर्दी दिखाते हुए अपने भाई साकिब और मुंशी व पल्लेदार सहित चारो ने मिलकर शमीम अहमद के साथ भी बेरहमी के साथ मारपीट की और बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे वह नीचे गिर पड़ा और अधमरा हो गया।
जिसे कुछ लोगो ने नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहा से उसकी हालत को नाजुक देखते हुए बिजनौर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि वहा से भी उसे मेरठ भेजा जा रहा है, पीड़ित शमीम जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
पुलिस नही कर रही कार्यवाही
पीड़ित पक्ष का कहना है कि नजीबाबाद थाना पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है, उल्टा आरोपियों का साथ दे रही है l थाना प्रभारी ने थाने में सुबह से बैठे आरोपी शहबाज को भी देर शाम छोड़ दिया है, पुलिस और आरोपी मिलकर पीड़ित पक्ष को फैसले का दबाव बना रहे है।
जबकि पीड़ित पक्ष 307 में रिपोर्ट दर्ज और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी चाहता है। पीड़ित पक्ष ने ऐलान किया है कि अगर 307 में रिपोर्ट दर्ज और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नही हुई तो राईन बिरादरी कस्बे में लोगो और अन्य संगठनों के साथ तहसील में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।
मारपीट की वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हो गई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वही अब पीड़ित पक्ष को ईमानदार एसपी बिजनौर नीरज कुमार जादौन से न्याय की उम्मीद है। पीड़ित पक्ष और जिम्मेदार लोगो ने एसपी बिजनौर से निष्पक्ष कार्यवाही और न्याय की गुहार लगाई है।