Verbal Attack : सड़क, नाली, खंरजा बनाने वाले वर्तमान विधायक क्या जाने असली विकास

सड़क, नाली, खंरजा बनाने वाले वर्तमान विधायक क्या जाने असली विकास
verbal attack

प्रदेश में ऊधम सिंह नगर जिले की सबसे चर्चित विधानसभा किच्छा में एक बार फिर जुबानी जंग शुरू हो गई यहाँ भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा के मौजूदा विधायक तिलक राज बेहड़ पर जुबानी हमला बोला है उन्होंने कहा कि सड़क,नाली,खंरजा बनाने वाले किया जाने असली विकास। उन्होंने मौजूदा विधायक को विकास विरोधी बताया है।

बताते चले कि बीते दिनों किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत धौराडाम पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे किच्छा काग्रेंस के मौजूदा विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपने एक बयान में कहा कि बीते 10 सालों में उक्त ईलाके में भाजपा शासन में कोई विकास कार्य नही हुए सिर्फ हवा हवाई बातें होती जा रही थी।

उन्होंने पूर्व विधायक पर आरोप लगाया था कि भाजपा के पूर्व विधायक ने हमेशा से ही धौराडाम और उसके आसपास के इलाकों की आन देखी की है। जिसके चलते उक्त क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया, जिसके बाद से दोनों में जुबानी जंग शुरू हो गई है दोनों ही अपने कामों को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहें हैं।

इधर अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस विधायक के बीते दो साल के कार्यकाल में विकास कार्य ठप पड़े है। क्षेत्र में बड़े काम एक भी नहीं हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ सड़कें बनाकर वाहवाही लूटी जा रही है।

उन्होंने विधायक तिलक राज बेहड़ के बयान पर कहा कि उनके शासन में किच्छा विधानसभा क्षेत्र में एतिहासिक काम हुए है जिसमें अन्तर्राज्यीय बस स्टैंड का निर्माण हो या फिर,सेटेलाइट एम्स का निर्माण, डिग्री कालेज का निर्माण सहित कई नगरपालिकाओं की घोषणा एक एतिहासिक काम है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा की जनता ने उन्हें ना जीताकर बहुत बड़ा नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि काग्रेस की सोच हमेशा विकास विरोधी रही है जिसका खामियाजा विधानसभा की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने किच्छा के मौजूदा विधायक को सिर्फ सड़क, नाली, खंराजा बनाने वाला विधायक बताया।

रिपोर्टर, मुकेश कुमार, किच्छा/लालकुआँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com