देहरादून राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदगढ़ के खुडबुडा में सोमवार सुबह एक बड़ी घटना आग लगने के सामने आई है, जिसमें आग लगने से आसपास की झुग्गियां चपेट में आने से 22 झुगियाँ जलकर राख हो गई |
मुख्य अग्निशमन अधिकारी वीबी यादव ने बताया सूचना मिलने पर फायर सर्विस की चार गाड़ियां मयफोर्स सहित वह मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया | उन्होंने बताया कि आग लगने के स्थान में सकरी गलियां होने से बड़ी गाड़ियां आसानी से नहीं पहुँच सकती थी जिसको देखते हुए पाइपों को बिछा कर आग पर काबू पया गया |
प्राप्त जानकारी केअनुसार कबाड़ में बच्चों के द्वारा आग लगाई गई थी, जिस कारण यह आज धीरे-धीरे फेल कर आसपास की झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 22 झुगियाँ जलकर राख हो गई | गनीमत यह रही की जान का नुकसान नहीं हुआ है |
वहीं स्थानीय युवकों ने अपनी जान पर खेलकर तीन बच्चों को भी आग से सुरक्षित बचाया l आग इतनी फैल गई कि घरों में लगे सिलेंडरों ने भी आग पकड़ ली, किंतु गनीमत यह रही की समय रहते आग पर काबू पाया गया और सिलेंडरों की आग बुझा द गई | जिससे एक बड़ा नुकसान होने से बच गया |