Igas Bagwal : इगास-बग्वाल कार्यक्रम 11 नवम्बर को, लोक वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति के साथ होगा मंडाण का आयोजन

इगास-बग्वाल कार्यक्रम 11 नवम्बर को, लोक वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति के साथ होगा मंडाण का आयोजन

ओम स्टार क्लब के तत्वावधान में बैठक का आयोजन किया गया | जिसमें क्लब के कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से इगास-बग्वाल कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि इस अवसर पर लोक परंपरा से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिसमे लोक गायक सौरभ मैठाणी की टीम भी पहुचेगी |ग्राम पंचायत जोगीवाला माफी के पचायत भवन मेंक्लब के संस्थापक सोबन सिंह कैतूरा के आह्वान पर अध्यक्ष दीवान सिंह सजवाण की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई | जिसमें बताया गया कि क्लब पूर्व के वर्षों की तरह इस साल भी इगास-बग्वाल कार्यक्रम आयोजित करेगा।

इस साल इस आयोजन को 11 नवम्बर को भव्य रूप से किया जाएगा | जिसमें भैल्यो, लोक वाद्ययंत्र ढोल- दमांऊ व मशकबीन के साथ मंडाण की प्रस्तुति होगी।

इसके साथ ही लोक कलाकारों द्वारा गढ़वाली लोकगीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी। बताया कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति व लोक परंपराओं को भूलती जा रही है। ओम स्टार क्लब द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण के तहत इगास-बग्वाल का आयोजन किया जाता है | जिससे युवा अपनी पारंपरिक संस्कृति से रूबरू हो सकें।

इस अवसर पर महावीर कैन्तुरा, गौरव जेठुडी, राजेन्द्र बगियाल,प्रमोद रावत ,प्रदीप रावत,प्रदीप रमोला ,सन्दीप कलूडा, लक्की नेगी ,उतम भडारी ,मानवेद्र रावत,मेहर सिह असवाल गौरव रावत ,आशीष बगियाल,समा पंवार , सुशीला नेगी, कमलेश विष्ट मौजूद रहे |

Reporter Uttam Singh ऋषिकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com