शहीद भगत सिंह नेगी इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर के खेल मैदान में, 2 दिनों तक चलने वाले ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी ने किया |
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने कहा कि, सरकार का खेल महाकुंभ कराने का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर खेलों में आगे बढ़ाना है | भंडारी ने कहा कि खेलों के माध्यम से युवा आज अपना करियर बना रहे हैं |
जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने कहा कि खेल महाकुंभ कराने की सरकार की यह योजना, युवक/युवतियों में खेलों की प्रति नया उत्साह पैदा कर रही है | उन्होंने बताया कि खेल अंडर 14, अंडर 17 और अंदर 20 सहित 3 वर्गों में कराए जा रहे हैं। खेलों में दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद,वॉलीबॉल व कबड्डी आदि खेल शामिल हैं |
बताया कि ब्लॉक स्तर की इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृत्तीय स्थान पाने वालों को क्रमशः 500, 400 तथा 300 की धनराशि डीबीटी माध्यम से दी जाएगी और साथ में ही मेडल व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे | अंदर 20 बालिका कबड्डी में आमपाटा प्रथम, जबकि कबड्डी में बनाली प्रथम रहा | इसी वर्ग के भाला फेंक में अखिलेश ने प्रथम तथा गोला फेंक में जितेंद्र ने पहला स्थान प्राप्त किया |
अंदर 14 बालिका वर्ग की 60 मी दौड़ में तिमली दोगी कि शिवानी ने प्रथम जबकि बालिका वर्ग 600 मीटर दौड़ में आमपाटा की तानिया ने पहला स्थान आशिक किया, लंबी कूद में मुनि की रेती की सविता विजेता रही।
खेल प्रतिभागियों का कहना है कि सरकार की खेल महाकुंभ की योजना युवाओं के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबितहोता जा रहा है।
वाचस्पति रयाल-संवाददाता, नरेंद्रनगर-उत्तराखंड