Olympics 2024 : पेरिस में मिला भारत को छठा पदक

पेरिस में मिला भारत को छठा पदक

पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक एक रजत और पांच कांस्य सहित कुल छह पदक जीते हैं। जिसमें 21 वर्षीय पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए कांस्य पदक जीता।

पेरिस ओलम्पिक में कुश्ती में कांस्य के लिए खेले गए मुकाबले में पुअर्तोरिको देश के पहलवान डारियान टोई क्रूज को अमन ने 13-5 के अंतर से हराया।

पहलवान अमन ने गुरुवार को कुश्ती के प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बनाई | सेमीफाइल मुकाबले में अमन सहरावत ने 57 किग्रा पुरुषों के फ्रीस्टाइल वर्ग में जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से मुकाबला हुआ लेकिन वह इस मुकाबले को नहीं जीत सके और पदक पक्का करने से चुक गए थे |

गुरुवार को अमन भले ही पदक पक्का करने से चूक गए थे, परन्तु कांस्य पदक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अमन ने देश को पेरिस खेलों में छठा पदक दिला दिया।

आपको बता दें कि अमन सहरावत पहली बार ओलंपिक खेलने उतरे थे, जहाँ उन्होंने पहले ओलंपिक में कांस्य पदक जीत लिया है। जिसके बाद अब भारत के एक रजत और पांच कांस्य सहित कुल छह पदक हो चुके हैं |

भारत के पदक विजेता

संख्याएथलीटइवेंटस्पोर्टमेडल
1मनु भाकरमहिला 10 मीटर एयर पिस्टलशूटिंगकांस्य
2मनु भाकर और सरबजोत सिंह10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीमशूटिंगकांस्य
3स्वप्निल कुसालेपुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशनशूटिंगकांस्य
4भारतीय हॉकी टीमकांस्य पदक मैचहॉकीकांस्य
5नीरज चोपड़ापुरुष भाला फेंक फाइनलएथलेटिक्स (भाला फेंक)रजत
6अमन सहरावतपुरुष 57 किग्रा फ्रीस्टाइलकुश्तीकांस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com