Indian Proud Book Award : डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को मिला इंडिया प्राउड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड भारतीय खेल गौरव सम्मान 2024

India Proud Book of Records Indian Sports Gaurav Samman 2024

उत्तराखंड मे ज़ब ज़ब खेल की बात होती है यां भविष्य मे होंगी एक ही शख्स का नाम लिया जायेगा डॉ विरेन्द्र सिंह रावत का जिसने पूरा जीवन खेलो के लिए समर्पित कर दिया है |

वो भी राज्य खेल फुटबाल के लिए, खेल नीति के लिए 23 वर्षो का संघर्ष कर लागू करना, समय समय पर सरकार को सुझाव देना, खेल के विकास के लिए नौकरी छोड़ी, जमीन बेचीं, कर्ज लिया, जेल गया, शोषण सहा और कई बार घायल हुआ, लेकिन हार नहीं मानी 55 साल की उम्र मे भी युवाओं के लिए एक प्रेरणाश्रोत है |

डॉ रावत को अभी तक 58 के लगभग इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड समस्त भारत की सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओ से अवार्ड मिल चूका है |

डॉ रावत को इंडिया प्राउड ऑफ़ बुक रिकॉर्डस भारतीय खेल गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया संस्था के श्री कपिल साहू के द्वारा प्रदान किया गया |

जिसमें कपिल साहू ने बताया की डॉ रावत के 25 साल से खेल के प्रति समर्पित भाव और हजारों खिलाडी, कोच,रेफ्रीयों को बनाया और समाज को स्वस्थ के प्रति जागरूक करना और नशे के खिलाफ जागरूक किया है जिससे करोड़ो लोग आज अपना भविष्य बना रहे है |

डॉ रावत ने इस अवार्ड को उत्तराखंड और भारत देश के समस्त नौजवान को समर्पित किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com