पौड़ी गढ़वाल के ब्लॉक कोट के पूर्व प्रमुख एवं जनपद विकास समिति गढ़वाल के अध्यक्ष मदन सिंह नयाल ने लोक निर्माण विभाग के पौड़ी स्थित प्रान्तीय खण्ड पर जन समस्याओं के निवारण के प्रति शिथिलता, उदाशीनता एवं उपेक्षित रवैया अपनाए जाने पर असन्तोष व्यक्त किया है।
उन्होने बताया कि बहेडाखाल-रिंगूड-दिऊसा मोटर मार्ग निर्माण के मलबे एवं बोल्डरों से रिंगूड तथा बहेडा पेयजल येाजना के पूर्णरूप् से क्षतिग्रस्त हो जाने और जलस्रोत के मलबे से दब के कारण जलापूर्ति ठप्प हो चुकी है और गाँवों में भंयकर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है।
मलबे तथा बोल्डरों के कारण ग्रामवासी भयभीत एवं आंतकिंत
मदन सिंह नयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी मार्ग के मलबे से बहेडाखाल-रिंगूड पैदल मार्ग विगत छः-सात माह से यातायात हेतु बन्द पडा हुआ है, किन्तु छः-सात बार लिखने पर भी किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है। जिसके कारण ग्रामीणों, विशेषकर छात्र-छात्राओं को अनेक कठिनाइयों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड रहा है।
वहीँ मार्ग निर्माण के मलबे तथा बोल्डरों के कारण ग्राम भटकोटी निवासी भयभीत एवं आंतकिंत है और अपने आपको असुरक्षित अनुभव कर रहे हैं क्योंकि मलबा और बोल्डर गांव में जा रहे हैं, किन्तु मुख्य अभियंता के निर्देशों के बावजूद भी अधिशासी अभियंता द्वारा अभीतक स्थलीय निरीक्षण नही किया गया है।
इस मार्ग के निर्माण से बगानी-चोपडी पेयजल येाजना भी क्षतिग्रस्त है। विभाग द्वारा रबड के पाइप लगाकर जलापूर्ति किए जाने की बात कही जा रही है, किन्तु वास्तविकता यह है कि इस योजना से जलापूर्ति ठप्प है। वहीँ मोटर मार्ग निर्माण कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व भू-स्वामियों को मुआवजे का भुगतान किए जाने का प्राविधान है, किन्तु मार्ग निर्माण में उपयोग में लाई गई भूमि का अभीतक मुआवजे का भुगतान नही किया जा सका है।
वर्षों से निरीक्षण भवन पर ताले, मंत्री और अधिकारियों के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन
बहेडाखाल स्थित विभागीय निरीक्षण भवन में चैकीदार की तैनाती नही होने के कारण विगत कई वर्षों से निरीक्षण भवन पर ताले लगे हुए है। प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता के अनेकों निर्देशों के बावजूद भी निरीक्षण भवन में चौकीदार की तैनाती नही की जा सकी है। फलतः धीरे-धीरे निरीक्षण भवन के क्षतिग्रस्त होने की प्रबल सम्भावना बनी हुई है।
प्रान्तीय खण्ड के समबन्धित अधिकारी इतने ढीट है कि अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशों की घोर उपेक्षा करते आ रहे हैं।
यही नही बल्कि लोक निर्माण मंत्री के निर्देशों के बावजूद इस मार्ग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहेडाखाल को नही जोडा जा सका है।
सूचना अधिकार से किया जा रहा वंचित
अध्यक्ष ने अवगत कराया है कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत कई बार अनेकों विभागों से मांगी गई सूचनाएं भी अनेक स्मरण पत्रों के पश्चात उपलब्ध नही कराई जा रही है और इस प्रकार सूचना के अधिकार से भी वंचित किया जा रहा है।
जनपद विकास समिति गढ़वाल के अध्यक्ष ने बतलाया कि अधिकांश समस्याएं एक ही सहायक अभियंता से सम्बन्घित है जिनकी शिथिलता, उदाशीनता एवं उपेशित रवैये के कारण समस्याओं के निवारण हेतु समाधानात्मक कार्यवाही करना रहा दूर पत्रों के उत्तर तक प्राप्त नही हो रहे हैं।
उन्होने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया जाय कि वे बहेडाखाल में शिविर आयोजित कर जन समस्याओं को सुनने, देखने, समझने और उनका निवारण करने हेतु ठोस एवं सार्थक कार्यवाही करें।