मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नैनीताल जिले में राज्य के बाहरी व्यक्तियों द्वारा भूमि खरीदने के लिए अनुमति की शर्तों के उल्लंघन के मामलों की जांच कराए जाने को लेकर नैनीताल जिला अधिकारी, वंदना सिंह को निर्देश देने के बाद जिलाधिकारी के द्वारा जिले के सभी उप जिलाधिकारियों को आदेश जारी करते हुए विशेष अनुमति लेकर खरीदी गई जमीनो की जांच 15 दिन के भीतर करने के निर्देश दिए हैं।
जिसके बाद इसको लेकर उप जिलाधिकारी ने कार्यवाही शुरू करने की बात कही है हल्द्वानी के उप जिलाधिकारी, परितोष वर्मा ने बताया कि नैनीताल जिले में बाहरी लोगों के द्वारा ली खरीदी गई जमीनों की जानकारी जुटाने का कार्य शुरू कर दिया है |
राज्य से बाहरी लोगों के द्वारा जिले में कितनी तहसील के अंतर्गत जमीन खरीदी गई है, इसके लिए सभी की जांच के लिए तहसील को आदेश किये गए हैं |
एसडीएम, परितोष वर्मा ने बताया की खरीदी गई जमीनों को जो उद्देश्य बता कर खरीदा गया है, अगर उसमें बताया गए उद्देश्य के अलावा कोई और कार्य किया जा रहा होगा तो उन सभी की रिपोर्ट जिला अधिकारी को भी दी जाएगी और सभी पर जेड ए अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी ।
रिपोर्टर -मुकेश कुमार, हल्द्वानी ।