Diwali Milan : पत्रकार दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन, देश की एकता के लिए दिया संदेश

नारायणबगड में पत्रकार दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन, देश की एकता के लिए दिया संदेश


वन विश्रामगृह नारायणबगड में पत्रकार दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी दीपावली पर्व पर देश की एकता के लिए संदेश दिया गया।

शुक्रवार को वन विश्रामगृह नारायण बगड़ में प्रेस क्लब थराली के संरक्षक जयवीर सिंह मनराल के नेतृत्व में पत्रकार दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारंभ पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पिमोली तथा प्रेस क्लब थराली के अध्यक्ष राकेश जोशी ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर एक बैठक कर पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए बक्तओ ने कहा कि थराली में लंबे समय से प्रेस क्लब के लिए भवन के लिए जमीन स्थानांतरण ना होने के कारण भवन का निर्माण नहीं हो पाया है जिसके लिए पत्रकारों की टीम मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगी वही पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई और आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर देशवासियों से एकता के साथ रहने और आपसी सौहार्द कायम करने का आहवान किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश थपलियाल, प्रेस क्लब थराली के सचिव संजय कंडारी, पर्वतीय पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष केसर सिंह नेगी, श्रमजीवी पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष रमेश जोशी वरिष्ठ पत्रकार गुलाब सिंह रावत हरेंद्र परिहार हरीश जोशी कुंदन परिहार धन सिंह भंडारी आदि मौजूद थे।

सुभाष पिमोली, थराली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com