आगामी विधानसभा मंगलौर उपचुनाव की तैयारियों के बीच सोमवार को जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपदीय अन्य अधिकारियों के साथ नारसन बॉर्डर मंगलौर से कांवड़ यात्रा मार्ग व कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया गया।
जिसमें कांवड़ियों हेतु पानी, विश्राम स्थल ,लाइट,पैदल मार्ग एंव अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित विभागों की मौके पर जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए आवश्यक दिशा -निर्देश दिये गये।