आगामी श्रावण मास कावड़ मेले के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला व क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक हरिद्वार सुश्री नताशा सिंह, टीआई सुशील रावत ,टीआई हितेश कुमार ,टीआई जगदीश पंत की उपस्थिति में सरहदी राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक बिजनौर भरत कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक इंस्पेक्टर बलराम कुमार थानाध्यक्ष मंडावली विकास कुमार,प्रभारी चौकी भागूवाला अनिल राणा की गरिमामय उपस्थिति में आगामी श्रावण मास कावड़ मेले के संबध में रसिया बड गेस्ट हाउस में समन्वय बैठक आयोजित की गई |
मीटिंग के दौराने उच्च अधिकारीगणों द्वारा दिए गए निर्देश जिसमें हैवी ट्रैफिक के आने जाने के समय,अन्य जनपदों मुरादाबाद ,अमरोहा, रुद्रपुर से समन्वय बिठाए जाने हेतु मीटिंग, डायवर्सन प्लान, बॉर्डर चेकिंग, कावडियो की सुविधाओं हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने हेतु प्लान , इमरजेंसी की स्थिति में एक दूसरे से वायरलेस के माध्यम से समन्वय करने हेतु आवश्यक कदम और अन्य गोपनीय सूचनाओं को भी आपस में साझा किया गया।
जनपद हरिद्वार से चौकी प्रभारी लालढांग रूकम नेगी,चौकी प्रभारी चंडी घाट अशोक रावत,थाना अध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा भी उपस्थित रहे।