Kanwar Yatra : 29 को निकलेगी पैदल कांवड़ यात्रा, 3 अगस्त को होगा जलाभिषेक

Kanwar Yatra will start on foot on 29th, Jalabhishek will be held on 3rd August

सावन माह में  नयार घाटी क्षेत्र से सैकड़ों कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर अपने अपने क्षेत्र के महादेवों में जलाभिषेक करते हैं | इसी को लेकर नगर पंचायत सतपुली में कांवड़ संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया | जिसमें दंगलेश्वर महादेव सतपुली से निकलने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई |

बैठक में 3 अगस्त को दंगलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किये जाने पर यात्रा की शुरुआत 29 जुलाई से की जायेगी | जबकि हरिद्वार से 30 जुलाई को जल लेकर कांवड़िये सतपुली के लिए पैदल रवाना होंगे तथा लालढांग में रुकेंगे और 31 को कोटद्वार, 1 अगस्त को भादालिखाल और 2 को शाम तक सतपुली दंग्लेश्वर मंदिर में पहुचंगे | जिसके बाद अगले दिन 3 अगस्त को महादेव का जलाभिषेक कर हवन पूजा करेंगे |

बैठक में निर्णय लिया गया कि यात्रा में चलने वाले भक्तों का रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई तक किया जाएगा | जिसके लिए उन्हें पंकज वर्मा उर्फ भोले भाई, सुनील डंडरियाल, जयदीप नेगी उर्फ़ धन्ना, मनीष खुगशाल स्वतंत्र से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं |

बैठक में बिरेन्द्र नेगी, पंकज वर्मा उर्फ भोले भाई, सुनील डंडरियाल, जयदीप नेगी उर्फ़ धन्ना, मनीष खुगशाल स्वतंत्र,  संतोष, संदीप डोबरियाल, जयकृत सिंह, बिन्नी, चिराग गुप्ता आदि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com