कावड़ यात्रा को सकुशल बनाने के लिए चपे चपे पर पुलिस बल हुआ तैनात।
लक्सर में उत्तर प्रदेश सीमा से सटे खानपुर बॉर्डर दल्लावाला बॉर्डर और बालावाली बॉर्डर पर सुरक्षा दृष्टि के लिहाज से पुलिस की पैनी नजर, तीसरी आंख का भी लिया जा रहा है सहारा।
कावड़ यात्रा के मध्य नजर, हर वाहनों की बारीकी से की जा रही है जांच।
कावड़ यात्रा के दौरान बिना साइलेंसर की बाइक रहेगी प्रबंध।
पुलिस उत्तराखंड बॉर्डर पर ही करेगी ऐसे वाहनों पर कार्रवाई।