चमोली जिले के विकासखंड थराली के तलवाड़ी स्टेट मे स्थित प्रसिद्व सिद्वपीठ लाटू मंदिर के कपाट बुद्ध पूर्णिमा के दिन पूरे विधि विधान वैदिक मंत्रोपचार और पौराणिक परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना के बाद भक्तों के दर्शनार्थ हेतु 6 माह के लिए खोल दिए गए हैं ।
कपाट खुलने के मौके पर हजारों हजार श्रद्धालु मौजूद रहे और दर्शन कर लाटू देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया। कपाट खुलने के मौके पर तलवाड़ी, गुडम स्टेट के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया l
इस मौके पर पहुँचे ग्रामीणो में पूजा अर्चना कर मनौतिया मांगी कुल पुरोहित भगवती प्रसाद जोशी द्वारा वेदों मंत्रउच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ किया गया । इसके बाद प्राचीन काल से चली आरी परंपरा के अनुसार मंदिर में नए अनाज का भोग चढ़ाया गया।
वही मंदिर परिसर मे लाटू,भगवती,भैरव और काली आदि देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की गई। मंदिर मे सुबह से श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा।
लाटू नंदा भगवती राज राजेश्वरी का धर्म भाई
मान्यता है लाटू नंदा भगवती राज राजेश्वरी का धर्म भाई माना जाता है जौ नंदा राजजात में वहां से आगे कैलाश तक नंद की डोली की अगवानी करता है l इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया l
इस दौरान पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फर्शवाण,इंद्र सिंह फर्शवाण, पूर्व प्रधानाचार्य हर्ष सिंह सेजवाल, हरपालसिंह रावत,कलम सिंह बोरा बिष्ट, आनंद सिंह बिष्ट, भरत सिंह गुसाईं,राजा चौहान, बलवंत सिंह रावत,खिलाफ सिंह रावत,ममद अध्यक्ष तनुजा रावत लीला देवी सावित्री देवी बच्ची बच्ची सिंह,प्रवासी मांगूली देवी सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे ।