लालकुआँ ब्रेकिंग।
लालकुआँ क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते नशे के कारोबार पर स्थानीय नेताओं की नाराजगी के चलते लालकुआँ कोतवाल पर गिरी गाज” महज़ दो महीने के भीतर हुआ लालकुआँ कोतवाल का कोतवाली से तबादला'”भेजा भवाली।
लालकुआँ क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते नशे के कारोबार पर भाजपा के पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का सहित काग्रेंस नेता हरेन्द्र बोरा ने उठाए थे सवाल”लालकुआँ क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते नशे के कारोबार पर जताई की कड़ी नाराजगी।
लालकुआँ क्षेत्र में महज़ चंद ही दिनों में तेजी बड़ा आपराधिक एवं नशे के कारोबार का ग्राफ”बढ़ते नशे पर लालकुआँ पूर्व विधायक नवीन चन्द्र ने चिंता जाहिर कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की थी मुलाकात की बात”काग्रेंस ने भी जताई थी नाराजगी।
सूत्रों की माने तो भाजपा के पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का की नाराजगी के चलते लालकुआँ कोतवाल डी.आर. वर्मा पर गिरी गाज” म़हज दो महिने के भीतर ही हुआ भवाली तबादला” दिनेश चन्द्र फर्त्याल को फिर मिली लालकुआँ कोतवाली की जिम्मेदारी”सौपा चार्ज।
लालकुआँ स्थित हल्दूचौड चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई को लेकर छात्र नेताओं ने भारी हुंकार “छात्र नेता के साथ मारपीट एवं अभद्रता तथा जातिगत शब्दों का प्रयोग करने के मामले को लेकर छात्र नेताओं ने दी आन्दोलन की चेतावनी।
हल्दूचौड चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दी चेतावनी” सीएम पोर्टल में की छात्र नेताओं ने शिकायत”जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई।
Reporter : Mukesh Kumar लालकुआँ