Military Honours : सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

पीपलकोटी क्षेत्र मायापुर बाटुला के शहीद विकास नेगी आइटीबीपी 25 वीं बटालियन अरूणाचल प्रदेश में तैनाती दे रहे थे, अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से 28 अगस्त को शहीद हो गए। इसकी सूचना उनके स्वजनों को दी गई।

खबर मिलते ही उनके गांव में मातम पसर गया और पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। 38 वर्षीय शहीद विकास नेगी अपने पीछे मां, भाई, पत्नी और दो मासूम बच्चों को छोड़ गए।आईटीबीपी द्वारा सैनिक को शुक्रवार को उनके घर मायापुर बाटुला लाया गया।

जहां शहीद विकास का पार्थिव शव पहुंचने पर घर व परिवारजन रोने व बिलखने लगे। शहीद के अंतिम दर्शन के बाद उन्हें पैतृक घाट अलकनंदा तट पर उनके बड़े भाई शैलेंद्र नेगी द्वारा मुखाग्नि दी गई।

विकासखण्ड दशौली के ग्राम मायापुर के विकास नेगी का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, शहीद का सैन्य सम्मान के साथ सैकड़ों लोगों ने नमः आंखों से विदाई दी गई।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक लखपत बुटोला, देवेन्द्र नेगी, अतुल शाह पूर्व प्रमुख जोशीमठ प्रकाश रावत, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, गौरव फरस्वान, ।शंभू प्रसाद सती, तहसीलदार चमोली, पुलिस चौकी इंचार्ज पीपल कोटी, सहित सैकड़ों लोग ने अंतिम विदाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com