छिददरवाला क्षेत्र में बिना पुलिस सत्यापन के धान खरीदने के लिए घूम रहे कई संदिग्ध व्यक्तियों को स्थानीय युवाओं ने पकड़ा और पुलिस के हवाले किया।
युवाओं का कहना था कि इन दिनों धान खरीदने के नाम पर बड़ी संख्या में बाहरी व्यापारी ग्रामीण क्षेत्र में घूम रहे हैं जिनकी आड़ में कई असामाजिक तत्व भी चोरी व दूसरी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे जाते हैं।
धान खरीदने वाले काश्तकारों को चुना लगाकर चले जाते हैं। व्यापार करने वालों का पुलिस सत्यापन जरूरी है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना सत्यापन कराये क्षेत्र में व्यापार के लिए घूमने वालो को सख्त हिदायत दी और वापस लौटा दिया।
इस दौरान आयुष रावत, राबिन रावत, भीम नेगी, प्रमोद रावत, आयुष व्यास, सूर्यांश रावत आदि रहे।
Rriporter Uttam Singh, ऋषिकेश