Lockout : 28 जून को सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में की जायेगी तालाबंदी

28 जून को सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में की जायेगी तालाबंदी

उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट नगर पालिका में भीषण पेयजल संकट से निजात पाने के लिए क्रमिक धरना वुधवार को जारी रहा। आंदोलनकारियों ने 28 जून को सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में तालाबंदी की चेतावनी के साथ उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर नगरीय पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग की है।

मालूम हो कि बड़कोट विगत 4 माह से भीषण जल संकट से त्रस्त है। वुधवार को आंदोलकारियों ने 28 जून शुक्रवार को बड़कोट के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में तालाबंदी की चेतावनी के साथ उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर बड़कोट में जल्द नगरीय पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग की है।

आन्दोलनकारियों का कहना है कि 6 जून से क्रमिक धरना चल रहा है और अगर जल्द पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति नही मिली तो 6 जुलाई शनिवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू । उन्होंने कहा कि सरकार जनता को पंवार उग्र होने से रोके अन्यथा चक्का जाम, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयो में तालाबंदी सहित आंदोलन उग्र किया जायेगा। नगरवासियों ने राज्य सरकार से जल्द चार सूत्रीय मांगों के निस्तारण की उम्मीद जताई है।

धरना व ज्ञापन देने वालो में जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, समाजसेवी पूर्ण रावत,सरपंच अजय रावत,व्यापारी राजाराम जगूड़ी, होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन सिंह राणा,विजय रावत,अजय सिंह बाडिया,राजेश नेगी, दीपेंद्र मिश्रवान,नरोत्तम रतूडी, ताजीराम सिंह,डॉ सोवेंद्र चौहान,मनमोहन रावत, नीरज रावत, धरना देने वालो अनिल सिंह,सत्य प्रसाद, ,कपिल, जे पी गैरोला, दिनेश रावत,जय सिंह चौहान ,अमित रावत,सोना देवी,कमला देवी,सुनीता दमीर,हेमा बच्छेर,बबिता ,उपेन्द्र सिंह,अनूप नौटियल,तेजेन्द् ,ताजीराम आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com