चमोली जिले के थराली -कुराड -पार्था मोटर मार्ग पर इन दिनो डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है लेकिन हैरानी की बात यह है कि पैदल चलने पर ही डामर उखड़ने लग रहा ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर डामर बिछाया जा रहा है जिस पर ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य को रोक दिया गया और अधिशासी अभियंता के निरीक्षण के उपरांत ही कार्य पुन शुरू करने की मांग की गई।
कुराड़ के ग्राम प्रधान हरीश ज्योति ,सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद पांडे का कहना है कि थराली -कुराड -पार्था मोटर मार्ग पर सड़क पर जो डामरीकरण किया गया है वह पैदल चलने मात्र से ही उखड़ रहा है जो यह दर्शाता है किस गुणवत्ता पूर्वक कार्य हुआ है |
वही पार्था प्रधान प्रमीला देवी ने कहा कि इस मोटर मार्ग पर जो कार्य हो रहा है वह मानको के अनुरूप नहीं किया जा रहा है और डामर मे कम तारकोल डाल कर बिछाया जा रहा है जो पैदल चलने मात्र से ही उखड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया बार-बार शिकायत करने के बाद भी विभाग आंखें मुदे बैठा है। उससे ग्रामीणों में भारी रोष है |
इस मौके पर सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता जगदीश कुमार टम्टा बताया कि वह ग्रामीणों के आरोपों के आधार पर मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने संबंधित ठेकदार को गुणवत्तायुक्त कार्य करने के निर्देश दिए हैं साथ ही लापरवाही बरतने ने पर विभागीय कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं।
संवादाता सुभाष पिमोली थराली