रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी
एंकर पौड़ी जिले में प्रारंभिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का मुख्यालय पौड़ी में समापन हो गया इस दौरान जहां छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में दम खम दिखाया। तो वहीं पौराणिक वाद्य यंत्रों की थाप पर नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने देर शाम तक राशि स्टेडियम में समां बांधे रखा। तीन दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता में जनपद के 15 विकास करो के 1200 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जूनियर शिक्षक संघ पौड़ी की ब्लॉक अध्यक्ष रश्मि बिष्ट द्वारा भूतपूर्व प्रधानाध्यापिका रही अपनी स्वर्गीय माता सरोजिनी रावत की स्मृति में चैंपियनशिप ट्राफियां प्रदान की गई। इस मौके पर विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दीपक खुगसाल द्वारा प्रतिभाग किया गया।