अमृतसर, पंजाब से शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने गांव लाकर युवक द्वारा बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है | जिस पर पीडिता द्वारा दिए गए ब्यान के आधार पर युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है और उसके खोलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है |
जब नाबालिक की तबियत खराब होने पर हंस फाउन्डेशन हॉस्पिटल चमोलीसैंण सतपुली लाया गया तो पीडिता द्वारा अस्पताल प्रबंधन को अपनी समस्या बताई। इस संबंध में CWC पौड़ी को सूचित किया गया।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा थानाध्यक्ष सतपुली को तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हंस फाउन्डेशन हॉस्पिटल चमोलीसैंण सतपुली द्वारा थाना सतपुली पर सूचना दी गयी कि एक नाबालिग लड़की उम्र 15 वर्ष इलाज के लिये अस्पताल आई है और बता रही कि उसको पंकज सिंह रावत पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम भरपुरबड़ा पो0 ओ0 कसानी थलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल शादी का झांसा देकर अमृतसर, पंजाब से भगाकर अपने गांव भरपुरबड़ा पो0 ओ0 कसानी लेकर आया है और उसके साथ अपने घर में बलात्कार किया है तथा आवश्यक कार्यवाही करने का निवेदन किया गया।
उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर पूछताछ करने पर तथ्य प्रकाश में आए कि अभियुक्त पंकज सिंह रावत पीड़िता को अमृतसर पंजाब से शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने गांव ग्राम भरपुरबड़ा, जनपद पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड ले आया और पीड़िता के साथ बलात्कार किया ।
पंजीकृत मुकदमा
वादी थानाध्यक्ष सतपुली द्वारा उक्त संबंध में थाना सतपुली में मु0अ0सं0 22/2024 धारा 363, 366ए,376 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट बनाम पंकज सिंह रावत मुकदमा पंजीकृत करवाया। मुकदमा उक्त की विवेचना उच्चाधिकारीगणों के आदेशानुसार म0उ0नि0 लक्ष्मी जोशी कोतवाली पौड़ी के सुपुर्द गयी ।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक सदर के निर्देशन में अभियुक्त पंकज सिंह रावत की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा 18.06.2024 अभियुक्त पंकज सिंह रावत उक्त को बांघाट रोड़ सतपुली से गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त
पंकज सिंह रावत पुत्र मदन सिंह रावत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भरपुरबड़ा पो0ओ0 कसानी तहसील/थाना थलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल ।
पुलिस टीम
1- दीपक तिवाड़ी- थानाध्यक्ष सतपुली।
2- मOउ0नि0 लक्ष्मी जोशी कोतवाली पौड़ी।
3- कानि0 333 ना0पु0 अमित कुमार थाना सतपुली