Bhuvaneshwari Devi’s doli : आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी देवी की डोली भक्तो के साथ गंगा स्नान/दर्शन हेतु हरिद्वार प्रस्थान

आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी देवी सांगुड़ा की चल मूर्ति विगत वर्ष भी भाँति इस वर्ष भी आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर पूजा सेवा समिति के तत्वावधान मे संगुडा बिलखेत पौड़ी गढ़वाल से सुबह ९ बजे हरिद्वार के लिए  गंगा स्नान/दर्शन हेतु  प्रस्थान कर गई |

यह डोली यात्रा मंदिर के मुख्य पुजारी पं0 गणेश प्रसाद सैलवाल के मार्गदर्शन में लगभग 70 भक्तों के साथ निकली । इस दौरान माँ भुवनेश्वरी की डोली बिलखेत, बांघाट होते हुए सतपुली पहुंची जहाँ सतपुली वासियों द्वारा डोली का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया, साथ ही माता के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया |

अपने सतपुली पड़ाव मे सूक्ष्म समय रुककर भक्तो को दर्शन दिए | वहीँ होली के हुल्यार टीम और व्यापार मंडल सतपुली द्वारा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई। जिसके बाद  माँ भुवनेश्वरी देवी की डोली कोटद्वार के लिए रवाना हुई और जहाँ श्री सिद्धबली मंदिर मे भी पहुँचकर सभी भक्तों को दर्शन देंगी |

 पुजारी आचार्य नागेन्द्र मोहन सैलवाल ने बताया कि आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी जी की चल मूर्ति वैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि मे प्रातः काल हरकी पैड़ी मे स्नान कर सभी भक्तों को दर्शन देंगी।

अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी जी ने बताया कि पूजा सेवा समिति माँ की महिमा का प्रचार -प्रसार हेतु कटिबद्ध है। सचिव कैलाश थलेड़ी ने बताया कि आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर पूजा सेवा समिति समय समय पर धार्मिक यात्राओं का आयोजन करती रहती है।

इस अवसर पर त्रिलोक सिंह नेगी अध्यक्ष दंग्लेश्वर मंदिर समिति, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, महामंत्री धीरेन्द्र सिंह, रणधीर सिंह,  मनीष खुगशाल स्वतंत्र, सुरजन रौन्तेला, पूजा सेवा समिति के सदस्य मनोज नैथानी, सुबोध नेगी,सुनील नैथानी, सुरेंद्र सिंह नेगी, मनमोहन रावत, दिग्विजय सिंह रावत, दरवान सिंह रावत, किरन रौन्तेला, गीता रावत सहित अनेक महिलाएं और पुरुष सम्मलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com