Moto x50 ultra 5G price in india : 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आ रहा है और इसका प्रोसेसर जबरदस्त है |

Moto x50 ultra 5g

Moto x50 ultra 5G price in india :  दोस्तों अगर आप फोन लेने के बारे में सोच रहे हो तो आपके लिए एक बेहतरीन फोन होने वाला है  इसका कैमरा भी अच्छा है और इसका प्रोसेसिंग पावर भी बहुत बढ़िया है जिससे आप अच्छी फोटो ले सकते हो और फ्री टाइम में अपने दोस्तों के साथ गेमिंग का भी आनंद ले सकते हो  मोटरोला कंपनी ने एक बेहतरीन फोन लॉन्च किया है चलो इसकी जानकारी आपके साथ साझा करें |

Moto x50 ultra 5G Price In India 

बात करें तो Moto x50 ultra 5G Price In India  की तो यह तीन वेरिएंट में लॉन्च होगा जिसके कीमत अलग-अलग हो सकती है सूत्रों से पता चला है कि इसके पहले वेरिएंट की कीमत  रु 46224 से स्टार्ट होगा |

 इसकी इंडिया में लांच होने की डेट 26-Sep-2024 (Expected) यह बताई जा रही है  |

Moto x50 ultra 5G Price In India Specification

 Android 14  पर आधारित फोन में Processor (Octa Core Snapdragon 8s Gen 3) का चिप सेट use किया गया है जो फोन को और भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में मदद करता है इसका Front Camera 50 मेगापिक्सल ऑटो फोकस के साथ आएगा  इसमें 125W का सुपर टर्बो चार्जर है तो फोन को 20 मिनट में फुल चार्ज कर देगा  चलो इसके बारे में पूर्ण जानकारी  निचे टेबल में दिए गये है .

SpecificationDetails
Display6.7-inch (2712 x 1220 pixels) FHD+ 10-bit OLED, 144Hz refresh rate, 100% DCI-P3 color space, HDR 10+, DC Dimming, up to 2500 nits peak brightness, Corning Gorilla Glass Victus
ProcessorSnapdragon 8s Gen 3 Octa Core 4nm Mobile Platform with Adreno 735 GPU
RAM12GB / 16GB LPDDR5X
Storage256GB / 512GB / 1TB UFS 4.0
Operating SystemAndroid 14
SIMDual SIM (eSIM + nano)
Rear Camera50MP main (1/1.3″, f/1.6, OIS), 50MP 122° ultra-wide (Samsung JN1 sensor, f/2.0, 2.5cm macro), 64MP 3X portrait telephoto (Omnivision OV64B sensor, f/2.4, up to 100x Super zoom)
Front Camera50MP auto focus with f/1.9 aperture
AudioUSB Type-C Audio, Stereo speakers, Dolby Atmos, Dolby Head Tracking, 3 microphones
Water and Dust ResistanceIP68
Dimensions161.09 x 72.38 x 8.59 mm
Weight197g
ConnectivityNFC, Bluetooth 5.4, GPS, USB Type-C, 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 7 802.11ax (2.4GHz/5GHz) MIMO
Battery4500mAh with 125W TurboPower fast charging, 50W wireless charging, 5W reverse charging
Moto x50 ultra 5G Price In India Specification

Moto x50 ultra 5G  Display

 इस फोन में अत्यधिक गुणवंता वाला डिस्प्ले लगाया गया है  इसका रिफ्रेश रेट 144Hz  है जो स्क्रीन के हर एक मोमेंट को कैप्चर करता है  फोन का डिस्प्ले 6.7-इंच का (2712 x 1220 पिक्सेल) FHD+ 10-बिट OLED डिस्प्ले  है | 100% DCI-P3 कलर स्पेस और HDR 10+ सपोर्ट   के साथ आता है इसमें मूवी देखना और गेम खेलना बहुत ही शानदार लगता है जिससे आंखों पर भी अधिक प्रभाव नहीं पड़ता |

Moto x50 ultra 5g Battery & Charger

यह फोन सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन के साथ 125W का चार्जर मिलता है, जिससे आप इस फोन को तेजी से Charge कर सकते हैं। जानकारी मिली है कि यह फोन 20 से 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।

इस फोन से आप रिवर्स चार्ज भी कर सकते हैं और यह 50W की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करता है। इसमें 4500mAh की बैटरी मौजूद है, जिससे आप पूरे दिन इस पर वीडियो और गेमिंग का आनंद ले सकते हैं।

Moto x50 ultra 5g Camera 

moto x50 ultra 5g  मे  फ्रंट कैमरा 50MP auto focus with f/1.9 aperture के साथ आता है जिससे आप बेहतरीन फोटो सकते हो और अपने सोशल मीडिया पर आसानी से शेयर कर सकते हैं इसके कैमरे की quality बहुत ही बढ़िया | रियर कैमरा 50MP का ही है इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, इस मई आप  100x Super zoom भी कर सकते हो | जिससे आप दूर की चीज़ों को भी साफ़ और स्पष्ट देख सकते हैं।

Moto x50 ultra 5g Ram & Storage

Moto x50 ultra 5g : इस फोन की तीन मॉडल लॉन्च किए गए हैं पहले मॉडल में 12gb क्लास 256 बीबी का स्टोरेज किया गया है और दूसरे मॉडल में 12 जीबी प्लस 512 बीबी का स्टोरेज दिया गया है और तीसरे मॉडल में 16GB प्लस 512 बीबी का स्टोरेज किया गया है इनकी कीमत अलग-अलग हो सकती है या फोन को स्मूथ चलाने के लिए उनके स्टोरेज पर ध्यान दिया गया है | 

 निवेदन : हमने इस आर्टिकल में Moto x50 ultra 5G price in india और Specification सारी जानकारी साझा की है अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिनका एक बेहतर फोन की तलाश है | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com