Municipal Election : प्रदेश में तय समय पर होगें निकाय चुनाव, हल्द्वानी मेयर पद की भाजपा से की दावेदारी पेश- Dinesh Arya दर्जा राज्यमंत्री

प्रदेश में तय समय पर होगें निकाय चुनाव, हल्द्वानी मेयर पद की भाजपा से की दावेदारी पेश- दिनेश आर्या दर्जा राज्यमंत्री

हल्द्वानी में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उत्तराखंड पेयजल अनुश्रवण उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्या ने दावा किया है कि जल्द ही उत्तराखंड में निकाय चुनाव कराये जाएगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में हलफनामा देने के बाद से ही सरकार चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है तथा आरक्षण को लेकर सिमित का गठन किया गया है जिसके फैसले के बाद चुनाव प्रतिक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंनें कहा कि चुनाव आयोग भी चुनावी तैयारियों में लगा हुआ है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में लोकसभा चुनाव एंव बरसाती आपदा के चलते निकाय चुनाव में कुछ देरी हुई थी। तथा कुछ नगर निकायों में बदलाव किया गया तथा कुछ में पर्समिन का कार्य चल रहा है जो जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तय समय पर ही चुनाव सम्पन्न होगें यहाँ उनका दावा है।

उन्होंने हल्द्वानी नगर निगम में मेयर पद पर कहा कि भाजपा संगठन जिस किसी प्रत्याशी को भाजपा के सिंबल से टिकट देगा उसको हर एक भाजपा का कार्यकर्ता ईमानदारी और निष्ठा से चुनाव लाड़ेयेगा |

उन्होंने कहा कि अगर हल्द्वानी मेयर पद की सीट आरक्षित होती है तो वह स्वयं इसके लिए मजबूत दावेदार होगें उन्होंने ने भी मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। फिलहाल चुनाव बहुत दूर है देखना होगा कि आखिरकार चुनाव कब तक किये जाते हैं लेकिन चुनाव से पहले शहर का राजनीतिक बाजार बहुत गर्म है।

रिपोर्टर, मुकेश कुमार हल्द्वानी/लालकुआं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com